सिटीबस ने छात्र को मारी टक्कर,मौत

  • जालोरी गेट सर्किल के पास में हादसा
  • सिटीबस जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),सिटीबस ने छात्र को मारी टक्कर,मौत। शहर के जालोरी गेट सर्किल पर मंगलवार की सुबह एक सिटीबस के चालक ने पैदल छात्र को चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। छात्र बीए फाइनल कर चुका था और बीएसटीसी की तैयारी कर रहा था। उसके मामा की तरफ से सरदारपुरा थाने में सिटी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

कॉटन मिल्स दुकान के गल्ले से 4.75 लाख की चोरी

सरदारपुरा थाने के हैडकांस्टेबल मनफूल ने बताया कि सालवों की ढाणी मथानिया का रहने वाला 21 वर्षीय महेंद्र पुत्र रामूराम जाट बीए फाइनल कर चुका था और बीएस टीसी की तैयारी कर रहा था। मंगल वार की सुबह के समय वह पैदल जालोरी गेट सर्किल के पास से निकल रहा था। वह बुक डिपो के सामने पहुंचा तब जालोरी गेट की तरफ से आई एक सिटीबस के चालक ने उसे चपेट में ले लिया।

हादसे में महेंद्र बुरी तरह घायल हो गया,उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। सिटीबस का चालक मंडोर निवासी सलीम बताया जाता है। मृतक महेंद्र के मामा जुड करवड़ निवासी श्याम लाल पुत्र नारायणराम जाट की तरफ से सिटीबस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। मामले में अग्रिम जांच जारी है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।