युवक ने किराए के कमरे में लगाया फंदा

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने किराए के कमरे में लगाया फंदा। शहर के माता का थान स्थित हुडको क्वार्टर कीर्ति नगर इलाके में किराए पर रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके मौसेरे भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में अवैध शराब बिक्री अतिक्रमण और पार्किंग का मुद्दा छाया

माता का थान पुलिस ने बताया कि परिहार नगर भदवासिया निवासी विनोद पुत्र रामचंद्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका मौसेरा भाई 40 वर्षीय सूरज पुत्र गिरधारीलाल यहां हुडको क्वार्टर कीर्ति नगर में किराए के कमरे में रहता था। उसने कमरें में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। माता का थान पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द किया।