सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्तदान शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्तदान शिविर। स्वामी प्रभुतानन्द राजकीय जिला चिकित्सालय प्रतापनगर जोधपुर में वर्तमान में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय में कार्यरत कार्मिक एवं आमजन ने रक्त दान शिविर में हिस्सा लिया और 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस आयोजन में चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा आधिकारी प्रभारी डॉ प्रियंका सिंह,उप निदेशक डॉ. स्नेहा मुदगलक़, वरिष्ठ विशषज्ञ डॉ अंशु माथुर,डॉ.जोध राम,कनिष्ठ विशषज्ञ,अध्यक्ष एनजीओ सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान विष्णु सरगरा एवं चिकित्सालय नसिंग कर्मचारियों द्वारा योगदान किया गया।
सुर ताल और परंपरा से सराबोर हुआ जोधपुर
महात्मा गांधी चिकित्सालय से उक्त शिविर हेतु एक टीम भेजी गई। विधायक सूरसागर जोधपुर देवेंद्र जोशी द्वारा इस रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर रक्तदाताओं से वार्ता कर शिाविर आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।