अवैध बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपर पकड़े
नियम विरुद्ध बजरी परिवहन करने वालों पर कार्रवाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपर पकड़े।कमिश्ररेट की लूणी थाना पुलिस ने बजरी भरकर ले जा रहे दो ओवरलोड डंपरों को पकड़ा है। पुलिस ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी है।
लूणी थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल गणपत पटेल ने कार्रवाई करते हुए डंपरों को पकड़ा। इन डंपरों में थाना क्षेत्र के सतलाना में बजरी भरकर नियमों के विरुद्ध परिवहन किया जा रहा था।
उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित का सम्मान
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जिला कलेक्टर और कमिश्नर के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और नियम विरुद्ध बजरी परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे कुछ दिन पहले भी लूणी पुलिस ने डंपर पर कार्रवाई की थी।