उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित का सम्मान
जोधपुर(डीडीन्यूज),उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित का सम्मान। केन्द्रीय कारागृह जोधपुर पर CCTV कैमरों की देखभाल में उत्कृष्ट कार्य करने पर अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के इंजीनियर ललित जनागल को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के अधीक्षक ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
धूमधाम से मनाया स्वामी सत्यमित्रानंदगिरि का अवतरण दिवस
उनके सम्मान पर मनोज मीणा सीसीटीवी इंचार्ज,केन्द्रीय कारागृह, इजीं.राहुल सिंह चौहान,योगेश भारद्वाज,आनंद परिहार, संजय गुणपाल,श्याम मेहरा,अभिषेक मेहरा,नवीन बिकुन्दिया,राहुल शर्वा, चम्पालाल साथियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।