दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज के पास में छात्र से लूटपाट

  • स्कार्पियो में आए बदमाशों ने चेन, रुपए और मोबाइल लूटा,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज के पास में छात्र से लूटपाट। शहर के मेडिकल कॉलेज के पास में एक छात्र से लूटपाट हो गई। सफेद रंग की स्कार्पियो में आए कुछ बदमाशों ने उसकी गाड़ी को ओवर टेक कर रुकवाने के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन, पर्स आठ हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट कर ले गए।

पीडि़त ने स्कार्पियो के नंबर के आधार पर अब शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कार्पियो का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार शहर के अंदर चांदी हॉल जैन मंदिर के सामने हाल नयापुरा चौखा के रहने वाले मोहित पाल पुत्र यशपाल की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह सोमवार अपरान्ह तीन बजे कॉलेज से अपने घर की तरफ चौखा जा रहा था।

कांस्टेबल की परीक्षा के लिए मूल अभ्यर्थी ने डमी अभ्यर्थी को बैठाया

जब वह मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास में पहुंचा तब एक सफेद रंग की स्कार्पियो उसे ओवर टेक कर पास में आई। उसमें सवार कुछ युवकों ने पहले मारपीट की फिर गले से सोने की चेन,पर्स से आठ हजार रुपए और टच स्क्रीन फोन लूट कर ले गए। जिस स्कार्पियो से लूटपाट को अंजाम दिया गया उसके नंबर पीडि़त ने पुलिस का उपलब्ध करवाए हैं।अब नंबर के आधार और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।