रामदेवरा मेले से रेलवे को 1.32 करोड़ रुपए की आय

  • बेहतर प्रबंधन और समयबद्ध ट्रेनों के संचालन से रेलवे को भीड़ प्रबंधन में भी मिली सफलता
  • सात मेला स्पेशल ट्रेनों से रामदेवरा का सफर हुआ सुगम

जोधपुर(डीडीन्यूज),रामदेवरा मेले से रेलवे को 1.32 करोड़ रुपए की आय। बेहतर प्रबंधन और समयबद्ध ट्रेनों के संचालन से रेलवे ने इस बार के रामदेवरा मेले से 1.32 करोड़ रुपए का उल्लेखनीय राजस्व अर्जित करने में सफलता हासिल की है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में इस बार जोधपुर मंडल के जैसलमेर मार्ग स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा मेला में जातरुओं के आवागमन की सुगम व्यवस्थाएं की गई तथा रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन मेला यातायात और यात्रियों की सुविधा के अनुरूप किया गया जिसके परिणामस्वरूप रेलवे को पर्याप्त यात्रीभार और उल्लेखनीय राजस्व मिला।

उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल पर रामदेवरा मेला अवधि के दौरान संचालित की गई सात मेला स्पेशल ट्रेनों से 1 लाख 28 हजार 765 जातरुओं ने रामदेवरा की यात्रा की जिससे रेलवे को 1 करोड़ 32 लाख 49 हजार 630 रुपए का राजस्व हासिल हुआ।

डीआरएम ने बताया कि अर्जित किया गया यह राजस्व मेला स्पेशल ट्रेनों से प्राप्त हुआ है जबकि नियमित रूप से पहले से चल रही विभिन्न ट्रेनों से भी हजारों यात्रियों ने विभिन्न स्टेशनों से रामदेवरा स्टेशन की यात्रा की ।

सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मियों को सेफ्टी अवार्ड

जोधपुर-रामदेवरा स्टेशनों के बीच सात मेला स्पेशल ट्रेनों का हुआ संचालन
इस वर्ष भी मेला अवधि के दौरान रेलवे द्वारा रामदेवरा मेला अवधि 25 अगस्त से 7 सितंबर तक करीब सात मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया जिसमें जोधपुर,भगत की कोठी,साबरमती,श्रीगंगानगर और लालगढ़ स्टेशन सम्मिलित हैं।

अनुकूल रही ट्रेनों की समय सारणी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इस वर्ष संचालित रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी मेला यातायात के अनुकूल होने से रेलवे को अपेक्षाकृत अधिक यात्री भार उपलब्ध हुआ। यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए गए। वहीं यात्रियों की सहायता के लिए उचित संख्या में रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई तथा उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025