सेवा पखवाड़ा को लेकर सरदारपुरा एवं शहर विधानसभा की कार्यशाला सम्पन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),सेवा पखवाड़ा को लेकर सरदारपुरा एवं शहर विधानसभा की कार्यशाला सम्पन्न।भारतीय जनता पार्टी,जोधपुर शहर जिला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशानुसार सरदारपुरा विधानसभा एवं शहर विधानसभा क्षेत्र के मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक आयोजित की गई।
विधानसभा वार आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में शहर विधायक अतुल भंसाली,प्रो महेन्द्र सिंह राठौर, जिला संयोजक प्रतिपाल सिंह वालेचा,जिला महामंत्री गौरव जैन ने सम्बोधित किया। इस दौरान जिला महामंत्री ओमप्रकाश देया,जिला उपाध्यक्ष मनीष पुरोहित,जिला मंत्री पवन वैष्णव,राकेश बागरेचा,मनीष परिहार,अरविंद सांखला,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, मंडल अध्यक्ष पूजा सुराणा,हरि सिंह एवं अमित सिंघाटिया,लक्ष्मण भाटी,रणजीत ज्याणी,विकास सामरिया,उमेश पलिया मंचसीन मौजूद थे।
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क,मानजी का हत्था,पावटा में आयोजित की गई। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जनजागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा की भावना के साथ पहुंचना एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना रहा।
बैठक के मुख्य वक्ता प्रो.डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे राजनीतिक और सामाजिक संस्कारों का जीवंत उदाहरण है। हमें राजनीति को सेवा का माध्यम बनाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सिर्फ कार्यक्रम करने तक सीमित न रहें,बल्कि सेवा को अपने आचरण का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह वालेचा ने कहा कि यह पखवाड़ा एक अवसर है जब पार्टी कार्यकर्ता समाज में जाकर यह दर्शाएं कि भाजपा केवल चुनावी दल नहीं,एक सामाजिक चेतना है। सभी कार्यकर्ता अपने- अपने वार्ड व क्षेत्रों में सेवा कार्यों को योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित करें। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन को एक थीम आधारित सेवा-दिन के रूप में मनाने का आग्रह किया।
शहर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में सेवा पखवाड़ा के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर कार्यक्रमों के संचालन,जनसंपर्क और सेवा कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।शहर विधनसभा की बैठक के मुख्य वक्ता शहर विधायक अतुल भंसाली ने इस अवसर पर कहा कि सेवा पखवाड़ा भाजपा के सिद्धांतों का जीवंत उदाहरण है। यह केवल आयोजन नहीं, एक भाव है जो संगठन के हर कार्यकर्ता को जनसेवा से जोड़ता है। हमें अपने क्षेत्र के हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाना है कि भाजपा समाज की सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा पखवाड़ा को जोधपुर में एक आदर्श के रूप में स्थापित करें।
शहर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में सेवा पखवाड़ा के स्थानीय जिला महामंत्री गौरव जैन ने क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में सेवा कार्यों को लेकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं तथा आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई।
दोनों विधानसभावार आयोजित बैठकों में स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में सभी पदाधिकारियों ने सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचाने और संगठन को जनसेवा से जोड़ने का संकल्प दोहराया।