मेडिकल कॉलेज में लेटरल एन्ट्री का विरोध जारी
मंगलवार को चिकित्सक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल कॉलेज में लेटरल एन्ट्री का विरोध जारी।मेडिकल कॉलेज में लेटरल एन्ट्री का विरोध जारी।राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज में लेटरल एन्ट्री के माध्यम से सहायक आचार्य,सह आचार्य एवं आचार्य पदों पर नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया गया है,उसका आरएमसीटीए जोधपुर में घोर विरोध किया जा रहा है।
यह आदेश न केवल स्थापित चयन प्रक्रिया एवं शैक्षणिक पारदर्शिता को प्रभावित करता है बल्कि भावी चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भी हानिकारक है। इस आदेश के विरोध स्वरूप आरएमसीटीए लोकतांत्रिक एवं शाति पूर्ण तरीके से दैनिक धरना प्रदर्शन विगत 05 दिवस से कर रहा है ।
राजप्लमोकॉन 2025 में शानदार प्रदर्शन
संगठन के अध्यक्ष डॉ रामनिवास बिश्नोई तथा सचिव डॉ.विजय वर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में 16 सितंबर, मंगलवार से सभी आरएमसीटीए चिकित्सक 02 घण्टों का कार्य बहिष्कार (ओपीडी एवं शैक्षणिक कार्य) एवं इस दौरान ईमरजेंसी एव आईसीयू व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान नही पड़ेगा। यह आदोलन पूर्णतया शातिपूर्ण संयमित एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।