पंजाब के राज्यपाल कटारिया मंगलवार को करेंगे श्रीराम कथा पोस्टर का विमोचन
आशापुरा अम्बे माता गौशाला में गायों की पूजा कर लापसी खिलाएंगे – वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को जोधपुर स्थित आशापुरा अम्बे माता गौशाला में आयेंगे,जहाँ वे श्रीराम कथा के पोस्टर का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर वे गायों की पूजा-अर्चना कर उन्हें लापसी खिलाएंगे,जिससे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश प्रसारित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया जाएगा जिसके माध्यम से वे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता संदेश देंगे।
यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण को समर्पित होगा,जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से लोगों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम संयोजक सुखराम बिश्नोई एवं सह-संयोजक जगदीश बिश्नोई ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को जोधपुर आ रहे हैं। वे आशापुरा अम्बे माता गौशाला, गंगाराम की प्याऊ,आईआईटी जोधपुर के पास स्थित स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस गरिमामय अवसर पर वे श्रीराम कथा के पोस्टर का विमोचन करेंगे, साथ ही गौमाता को लापसी खिलाकर भारतीय संस्कृति की परंपराओं का स्मरण कराएंगे।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ओसिया की विधायक भैराराम सियोल,फलोदी के विधायक पब्बाराम बिश्नोई,राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत,मारवाड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता,व्यवसाई रविंद्र नाहर और जेडीए पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ को भी आमंत्रित किया गया है।
जिला आट्या पट्या संघ जोधपर के चुनाव संपन्न,दीपक सिंह बने अध्यक्ष
श्रीराम कथा आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को सपरिवार आमंत्रित किया है। कार्यकम संयोजक सुखराम बिश्नोई एवं सह-संयोजक जगदीश बिश्नोई ने बताया कि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का इस कार्यक्रम में आना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन धार्मिक आस्था, संस्कृति संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता का संगम होगा।
उन्होंने बताया कि नवरात्र के अवसर पर विनायकपुरा भवाद में कथा वाचक मुरलीधर द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन 22 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।