लाखों की मोबाइल चोरी का खुलासा: 800 किलोमीटर तक नकबजनों की तलाश

  • दो नकबजन गिरफ्तार
  • 24 एंड्राइड फोन के साथ 18 हजार 500 रुपए बरामद
  • 150 सीसीटीवी फुटेज देखे

जोधपुर(डीडीन्यूज),लाखों की मोबाइल चोरी का खुलासा: 800 किलोमीटर तक नकबजनों की तलाश। शहर के सालावास रोड सांगरिया में एक मोबाइल शॉप में 10-11 की मध्य रात में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर लाखों के मोबाइल सेट चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो शातिरों को पकड़ा है। जो बिहार के रहने वाले हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश की तरफ भाग निकले। पुलिस को गुमराह करते हुए फिर से जोधपुर की तरफ आए। पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए 150 सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ 800 किलोमीटर तक पीछा किया। आरोपियों के पास से अब 24 एंड्राइड फोन,1 स्मार्ट वॉच,4 ईयर बर्डस के साथ 18 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश एवं डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना एवं एसीपी वेस्ट छवि शर्मा के सुपरविजन में बासनी थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में गठित टीम ने इस चोरी की वारदात का खुलासा किया।

थानाधिकारी दवे ने बताया कि बोरानाडा स्थित पाश्र्वनाथ सिटी निवासी अशोक खत्री की सालावास रोड सांगरिया में मोबाइल शॉप में 10-11 सितंबर की रात को चोरों ने टीन शेड मोडक़र एवं पीओपी की छत तोडऩे के साथ चोरों ने प्रवेश किया और वहां से लाखों के मोबाइल सेट चोरी कर ले गए। इस पर प्रकरण दर्ज किया गया।

प्लॉट सौदे के बदले 9 लाख की लूट का एक और आरोपी पकड़ा

गठित टीम ने 150 सीसीटीवी फुटेज बस स्टेण्डों- रेलवे स्टेशनो के चैक किए तो पता लगा कि नकबजन उत्तरप्रदेशकी तरफ भागे है। इस पर दो टीमों का गठन कर रवाना किया गया। बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लगने पर वे वापिस जोधपुर की तरफ रवाना हो गए।

इन्हें पकड़ा गया 
थानाधिकारी दवे ने बताया कि नकबजनी के इस प्रकरण में मूलत: बिहार के नालंदा हाल बालाजी नगर सांगरिया निवासी रामानंद पुत्र इंद्र देव चौहान और पटना बिहार के धुरी कुमार उर्फ चंदन पुत्र ललेश कुमार जमादार को पकड़ा गया।

डेढ़ दो महिने पहले मजदूरी के लिए आए 
आरोपी डेढ़ दो माह पहले ही जोधपुर में मजदूरी के लिए आए थे। यहां सांगरिया बालाजी नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। दिन में मोबाइल शॉप की दुकान पर जाकर रैकी करते थे। उक्त दुकान की रैकी के बाद वहां वारदात को अंजाम दिया गया।

चेहरे को कपड़े से ढक रखा था
वक्त घटना दोनों ने अपने चेहरों को कपड़ा अथवा रूमाल से ढक कर रखा था ताकि पहचान न हो पाए।

दुकान से यह सामान हुआ चोरी 
मोबाइल शॉप से वीवीे कपंनी के दस,ओप्पो के 21,आईटेल का एक, 8 ईयर बर्डस के साथ 69 हजार 300 रुपए चुराए गए थे। सारा सामान दो बैग मेें भरकर ले गए।