अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में तेज चल रहे डंपरों को एमवी एक्ट में किया जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में तेज चल रहे डंपरों को एमवी एक्ट में किया जब्त। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में लगे छह डंपरों को आज एमवी एक्ट में जब्त करने की कार्रवाई की। रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी की।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन और लूणी थानाधिकारी डॉ.हनुवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी की। जिस पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में लगे छह डंपरों को एमवी एक्ट 207 में जब्त किया गया।

भारत गौरव ट्रेन से होंगे चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन

लूणी नदी में लीज पर डंपर चलते है जो तेज गति में होते है जिससे मानव जीवन का भी संकट बना रहता है। इस पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में एसआई हेमराज,एएसआई प्रेमराज, हैडकांस्टेबल गणपतलाल एवं कांस्टेबल तेजाराम भी शामिल थे।