अवैध खनन व नियम विरुद्ध परिवहन रोकने को समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें-पटेल

  • लूणी नदी में अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक
  • संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में ही बैठक

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध खनन व नियम विरुद्ध परिवहन रोकने को समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें-पटेल। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल की अध्यक्षता में लूणी नदी के लीज एरिया एवं नदी क्षेत्र के आस-पास से अवैध रूप से निकलने वाले डम्परों के ओवरलोड एवं अत्यधिक तेज गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं और सड़क तंत्र की बर्बादी रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुई।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा लूणी क्षेत्र में अवैध खनन और नियम विरुद्ध परिवहन रोकने के लिए विभागीय समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लीज क्षेत्र के सीमांकन,पीलर निर्माण,जियो टैगिंग और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी एवं जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-रवन्ना में अधिक समय,एक ही रवन्ना का अधिक बार उपयोग,फर्जी रवन्ना की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

पटेल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र में ओवर लोड परिवहन,बिना नंबर के वाहन पर आवश्यक कार्यवाही करने, व्यावसायिक वाहनों पर गति नियंत्रण गवर्नर की अनुपालना सुनिश्चित करने और फ्लाइंग टीम को माइनिंग रूट पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र में ओवर लोडिग वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट बनाने,आबादी वाले क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर लगाने और खनन क्षेत्र में उच्च यात्री भार के अनुरूप सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को डम्परों की सड़क पर पार्किंग रोकने,बिना नंबर के वाहनों एवं ओवर स्पीड वाहनों की आबादी क्षेत्रों में आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित:-
बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल,प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जेपी बैरवा,उपखंड अधिकारी (उत्तर) प्रीतम कुमार,उपखंड अधिकारी (दक्षिण)पंकज कुमार जैन,खनि अभियंता भगवान सिंह, अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण विभाग) विनीत गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025