पांच माह से फरार बजरी माफिया गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),पांच माह से फरार बजरी माफिया गिरफ्तार।लूणी पुलिस ने पांच माह से फरार चल रहे एक बजरी माफिया को पकड़ा है। आरोपी थाने के टॉप-10 वांछित अभियुक्तों में शामिल था।

लूणी थानाधिकारी डॉ.हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत 19 मार्च को लूणी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे बिना नम्बरी ट्रैक्टर- ट्रॉली को रोकने पर चालक वाहन छोडक़र मौके से भाग गया था। इस मामले में पहले ट्रैक्टर चालक धुंधाडा निवासी पारस माली को गिरफ्तार किया गया था।

शातिरों ने 30 लाख का ट्रक ट्रेलर चुराया दो सगे भाई गिरफ्तार

वाहन मालिक की तलाश के दौरान पांच माह से फरार चल रहे आरोपी खारड़ा थाना मुंडवा नागौर निवासी रामचन्द्र (60) पुत्र हजारीराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है।