शातिरों ने 30 लाख का ट्रक ट्रेलर चुराया दो सगे भाई गिरफ्तार
- 18 घण्टे में चोरी का खुलासा
- सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे
जोधपुर(डीडीन्यूज),शातिरों ने 30 लाख का ट्रक ट्रेलर चुराया दो सगे भाई गिरफ्तार। शहर की विवेक विहार थाना पुलिस ने ट्रक ट्रेलर चोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो शातिरों को पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर चोरी का ट्रक ट्रेलर जब्त किया गया है। चोरी हुआ ट्रक ट्रेलर 30 लाख कीमत का है।
आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सौ जगहों पर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। आरोपी सगे भाई बताए जाते है। थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 8 सितंबर को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ निवासी चालक हीरासिंह ने ट्रक ट्रेलर चोरी की रिपोर्ट दी थी। सुबह 7 बजे अनूपगढ़ से ट्रक को बिना ट्रॉली लेकर जोधपुर से ट्रॉली लेने के लिये रवाना होकर पाली डीमार्ट के पास जय भवानी होटल पर गाड़ी पार्क कर शाम करीब 9 बजे पहुंचा था। जय भवानी होटल पर सो गया था।
8 सितंबर की शाम करीब 5 बजे जय भवानी होटल के पास पानी की टंकी पर नहा रहा था। तब इस बीच उसका ट्रक ट्रेलर चोरी हो गया।
थानाधिकारी खदाव ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम रोशन मीणा,व सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा आनन्द सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
जोधपुर रेंज पुलिस का मिशन:जीरो टॉलरेंस व न्यूसेंस
पुलिस ने प्रकरण में अब दो भाईयों लोहावट के बरजासर निवासी भजनलाल पुत्र बगडूराम और पप्पूराम को गिरफ्तार किया गया। आरेापियों के खिलाफ पहले से ही प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी डकैती,हत्या का प्रयास,चोरी व एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुके है। वाहनो की चोरी कर मादक पदार्थो की तस्करी में काम लेते है। आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य घटनाओं के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।