IFWJ का राष्ट्रीय अधिवेशन: विभिन्न राज्यों के पत्रकार पहुंचने लगे जोधपुर
- राष्ट्रीय अधिवेशन में 500 से अधिक पत्रकार लेंगे भाग
- जोधपुर में 11-12 सितंबर को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
- पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर होगा मंथन
जोधपुर(डीडीन्यूज),IFWJ का राष्ट्रीय अधिवेशन: विभिन्न राज्यों के पत्रकार पहुंचने लगे जोधपुर। पत्रकारों के हित के लिए 1950 से समर्पित राष्ट्रीय संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन 11-12 सितंबर को जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में भाग लेने विभिन्न राज्यों से पत्रकार जोधपुर पहुंचने लगे हैं। इसमें देश भर के 500 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे। इस आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने दी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से पत्रकार प्रतिनिधि और फेडरेशन के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं,उनके अधिकारों, और सुरक्षा संबंधी कानून को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करवाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पत्रकारों के मान-सम्मान और गरिमा को बनाए रखने को संगठनात्मक स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन का उद्देश्य देश के हर गांव,पंचायत, कस्बे,उपखंड,जिले,महानगर और राज्यों तक संगठन की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है। इस दिशा में अधिवेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
आगामी 28 अक्टूबर को फेडरेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा और क्रियान्वयन को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। यह अधिवेशन संगठन को नई दिशा देने के साथ- साथ,पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की स्थापना 28 अक्टूबर 1950 को पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी। देशभर के श्रमिक पत्रकारों को एक साझा मंच पर लाकर उनकी समस्याओं को संगठित रूप से उठाने वाले इस संगठन ने भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। संगठन के प्रथम अध्यक्ष एसए निसार अहमद और महासचिव के.रामाराव थे। जिनके नेतृत्व में IFWJ ने प्रेस आयोग के गठन,वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट 1955 के क्रियान्वयन और वेतन आयोगों की सिफारिशों को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई। आज भी यह संगठन बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है और डिजिटल मीडिया,फ्रीलांसर पत्रकारों तथा क्षेत्रीय पत्रकारों की चुनौतियों को प्रमुखता से उठा रहा है।
ये होंगे अतिथि
जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी और महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया कि 11 सितंबर को विधिवत रूप से अधिवेशन को शुरुआत होगी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गज सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,जोराराम कुमावत, केके बिश्नोई,विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक अतुल भंसाली, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग,वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम,फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीनियर एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत,जीन्यूज़ के राजस्थान सम्पादक मनीष शर्मा और नेटवर्क 18 के राजस्थान सम्पादक अमित भट्ट सहित अनेक गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।12 सितंबर को सांय 4:30 बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, दक्षिण व उत्तर नगर निगम की महापौर वनिता सेठ व कुंती देवड़ा, भाजपा जोधपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी,पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, सीईओ जिला परिषद आशीष मिश्रा, साध्वी प्रीति प्रियवंदा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
विशेष ट्रेन 14 सितम्बर को जोधपुर से होगी रवाना
राजस्थानी संस्कृति दिखेगी झलक:- अधिवेशन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की अनूठी छटा देखने को मिलेगी। अधिवेशन में भाग लेने वाले देशभर के पत्रकारों को जहां राजस्थानी लोक कलाकारों की स्वर लहरिया प्रस्तुतियों के माध्यम से लोक कला से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, वहीं उन्हें पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा।
दो दिवसीय इस आयोजन में जोधपुर की ऐतिहासिक धरोहर, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक वैभव से देशभर से आए पत्रकारों को परिचित कराया जाएगा। अधिवेशन का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों को एक साझा मंच प्रदान करना है,जहां वे न केवल अपने अनुभव साझा कर सकें,बल्कि राजस्थान की अतुल्य सांस्कृतिक पहचान को भी करीब से जान सकें।
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गौड़,प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह,जोधपुर के संभागीय अध्यक्ष विक्रम सिंह करनौत,जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी, जिला महासचिव अश्विनी व्यास और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नंदकिशोर शाह उपस्थित थे।