ऋण जागरूकता शिविर गुरुवार को
जोधपुर(डीडीन्यूज),ऋण जागरूकता शिविर गुरुवार को।राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम,जोधपुर के सौजन्य से स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गुरुवार 11 सितंबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अटल सेवा केन्द्र (प्रथम तल),अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कार्यालय के सामने,कचहरी परिसर, में आयोजित होगा।
निगम की परियोजना प्रबन्धक (संयुक्त निदेशक) मनमीत कौर ने बताया कि इस शिविर में निगम द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,स्वच्छकार/सफाईकर्मी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र व्यक्तियों के नि:शुल्क ऋण आवेदन ई-मित्र के माध्यम से मौके पर ही भरे जाएंगे। साथ ही सभी ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रारंभ की गई एकमुश्त ऋण समाधान योजना के बारे में भी शिविर में जानकारी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बकायादारों को अतिदेय ब्याज एवं पेनल्टी ब्याज में छूट का लाभ मिल रहा है। अब तक योजना का लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को शिविर में अदेय प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करें-मिश्रा
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक आवेदक शिविर में भाग लेने हेतु जनआधार कार्ड,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,मूलनिवास,राशन कार्ड,बैंक पासबुक की प्रति तथा आय प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित हों। आवेदक राजस्थान के जोधपुर जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसने पूर्व में अनुजा निगम की किसी भी योजना से लाभ प्राप्त नहीं किया हो।