नाड़ी परीक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),नाड़ी परीक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न। पीजी विभाग, क्रिया शरीर,स्नातकोत्तर आयुर्वेद संस्थान,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से एक माह का सेमी-ऑनलाइन नाड़ी परीक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के अभिनंदन से हुई। पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो.(डॉ)दिनेश चंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने परिचय दिया। मुख्य अतिथि प्रो. (वैद्य) बनवारी लाल गौड़ पूर्व कुलपति,आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति, कुलपति डीएसआरआरएयू ने की।

10 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले एक माह के सेमी-ऑनलाइन नाड़ी परीक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों गोवा,पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के 30 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंत में प्रो.(डॉ)चंदन सिंह,प्राचार्य एवं निदेशक,पीजीआईए,जोधपुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति

इस अवसर पर कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल,प्रो.(डॉ) मेहेंद्र कुमार शर्मा,प्रो.(डॉ) गोविंद गुप्ता,प्रो.(डॉ) देवेन्द्र सिंह चहार,लप्रो.(डॉ)रितु कपूर,डॉ.मनोज कुमार अदलखा, राकेश निहाल,प्रो.(डॉ)हरीश कुमार सिंघल व क्रिया शरीर विभाग के समस्त पीजी विद्यार्थी उपस्थित थे।