सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति

  • उपराष्ट्रपति चुनाव 2025
  • विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

नई दिल्ली(डीडीन्यूज),सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति। देश में उपराष्ट्रपति चुनाव के घोषित परिणाम में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज कर देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलाइंस के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया।

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शाम 5 बजे तक चला, उसके बाद 6 बजे से मतगणना शुरू हुई। देर शाम तक घोषित परिणामों में एनडीए प्रत्यासी सीपी राधा कृष्णन को 452 वोटऔर विपक्षी प्रयासों सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। कुल 767 वोट डाले गए जिसेमें 752 वैध और 15 अवैध घोषित हुए।

डीएसटी वेस्ट में तैनात हैडकांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर

बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 सांसद और बीजेडी के 7 सांसद हैं। इसके अलावा, अकाली दल के सांसद ने पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति के कारण मतदान में भाग नहीं लिया।