डीएसटी वेस्ट में तैनात हैडकांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर

अपराधियों के साथ हुआ फोटो वायरल

जोधपुर(डीडीन्यूज),डीएसटी वेस्ट में तैनात हैडकांस्टेबल और कांस्टेबल लाइन हाजिर। जिला पश्विम की स्पेशल टीम में लगे हैडकांस्टेबल और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर के आदेश आज जारी किए गए हैं। इनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपराधियों के साथ वायरल हुई थी। जिस पर डीसीपी वेस्ट ने गंभीरता से लिया और आज आदेश जारी किए। मामले में अब जांच एडीसीपी वेस्ट को सौंपी गई है।

होटल के बाहर से रात में ट्रक चोरी

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि डीएसटी वेस्ट में लगे हैडकांस्टेबल ओमाराम डांगी एवं कांस्टेबल भगाराम को लाइन हाजिर किया गया है। इनकी फोटो अपराधियों के साथ वायरल हुई थी। हालांकि फोटो पुरानी थी, जिस पर अब जांच उच्चाधिकारी को सौंपी गई है।