तेजी से कार चलाकर युवक की जान लेने का प्रयास
- केस दर्ज
- सीसीटीवी फुटेज का वीडियो गुरुवार को हुआ था वायरल
- तलाश जारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),तेजी से कार चलाकर युवक की जान लेने का प्रयास। शहर के पाल बालाजी- डीपीएस सर्किल रोड पर एक ढाबे के पास में युवक पर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया। युवक ने खुद का बचाव कर लिया था।
इस बारे में सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था। पीडि़त ने अज्ञात शख्स के खिलाफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में अब रिपोर्ट दी है। काफी तेजी से निकली कार के नंबर तक पता लगाना पुलिस के लिए अब मुश्किल हो रहा है। फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है।
सांगरिया केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 2 निवासी निखिल भाटी पुत्र सुरेंद्र भाटी ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि वह 19-20 अगस्त की रात को अपने परिचित मित्र के साथ पाल बालाजी-डीपीएस सर्किल रोड पर एक ढाबे पर आया था। जहां से लौटते वक्त तकरीबन 12.30 बजे एक कार दनदनाती उसके सामने आई और उसके चालक द्वारा मारने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि वह बच गया। वह तुरंत कार से पीछे हट गया। कार का चालक गाड़ी को तेजी से भगा कर ले गया।
पुलिस ने बताया कि मामला अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज हुआ है। उसकी किसी से रंजिश भी हो सकती है। निखिल डेयरी का काम करता है। हमले की वजह बदमाश के पकड़े जाने पर ही पता लग पाएगी। जांच एसआई सुलोचना की तरफ से की जा रही है।