पार्षद इरफान बेली ने सेवा करके मनाया जन्मदिन

प्याऊ नवीनीकरण,वृक्षारोपण, गौसेवा,रक्तदान से जन्मदिन को बनाया समाजसेवा का उत्सव

जोधपुर(डीडीन्यूज),पार्षद इरफान बेली ने सेवा करके मनाया जन्मदिन। नगर निगम उत्तर के युवा पार्षद इरफान बेली ने इस बार अपना जन्मदिन भव्य समारोह या व्यक्तिगत उत्सव के बजाय समाजसेवा को समर्पित किया। उन्होंने दिनभर जनकल्याण के विभिन्न कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाकर यह संदेश दिया कि जन्मदिन का असली आनंद सेवा और परोपकार में है।

इसे क्लिक करे – परिचित के दस्तावेजों का दुरूपयोग कर फर्जी तरीके खुलवाया खाता, 50 हजार का गबन

उन्होंने प्याऊ का नवीनीकरण और वृक्षारोपण से शुरुआत की। दिन की शुरुआत उम्मेद उद्यान में वर्षों से बंद पड़ी प्याऊ के नवीनीकरण और ठंडे पानी की मशीन की स्थापना के साथ हुई। बुजुर्गों,युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति में इस प्याऊ का उद्घाटन कर इसे जनसेवा हेतु पुनः प्रारंभ किया गया। वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। वर्षों बाद प्याऊ चालू होने से आमजन के चेहरों पर खुशी स्पष्ट नजर आई,जिसे पार्षद ने अपने जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफ़ा बताया।

अपना घर आश्रम और गौशाला में सेवा कार्य
पार्षद इरफान बेली अपनी टीम के साथ अपना घर आश्रम पहुँचे,जहाँ रहवासियों को नाश्ता और मिठाई वितरित कर उनके साथ समय बिताया। फिर बालसमंद मण्डोर गौशाला में चारा एवं बाजरी बाटी वितरण कर गौसेवा की।

दरगाह में चादर पेश कर मांगी दुआएं
सेवा संकल्प के दौरान टीम के सदस्य राजू इश्तियाक अली द्वारा अब्दुल लतीफ शाह दरगाह में चादर पेश की गई और क्षेत्र में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी गई।

रक्तदान शिविर में युवाओं की भागीदारी
दिन के अंतिम चरण में स्टेडियम युवा विकास समिति द्वारा निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 106 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर पार्षद इरफान बेली का साफा-माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

सेवा ही सच्चा उत्सव

इस अवसर पर पार्षद इरफान बेली ने कहा जनता का स्नेह और सेवा का अवसर ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। उत्सव का असली रूप तभी सार्थक होता है जब उससे किसी जरूरतमंद का भला हो।उन्होंने सभी रक्तदाताओं,समिति सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उम्मेद उद्यान समिति के सदस्य,वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं टीम इरफान बेली की सक्रिय उपस्थिति रही।


जन्मदिन पर हार्विदिक बधाई के ज्ञापन पर छूट का लाभ उठाएं,9414135588 पर संपर्क करें।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026