किराणा दुकान में छत के रास्ते से सैंध लगाकर हजारों का सामान चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),किराणा दुकान में छत के रास्ते से सैंध लगाकर हजारों का सामान चोरी। शहर के बासनी स्थित सोनामुखी नगर में एक किराणा दुकान में 15-16 की रात में चोरों ने सैंध लगाकर हजारों का सामान और नगदी चुरा ली। चोर दुकान के छत के रास्ते से घुसे और चोरी की। बासनी पुलिस थाने में दुकानदार की तरफ से तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – गीता भवन में धूमधाम से मनाया भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बालेसर के उदयसर हाल भगवान विहार सांगरिया निवासी हुकमाराम पुत्र उदाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सोनामुखी नगर में उसकी केशर किराणा एण्ड जनरल स्टोर नाम से दुकान है। 15 की रात को वह दुकान मंगल कर घर गया था। 16 की सुबह आया तो दुकान में चोरी का पता लगा। चोर दुकान में छत के रास्ते से घुसे और किराणा आदि सामान ले गए। गल्ले से कुछ नगदी भी पार कर गए। बासनी पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।