Doordrishti News Logo

हत्यारे ने लूट के इरादे से की थी हत्या,एक डिटेन

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

जोधपुर(डीडीन्यूज),हत्यारे ने लूट के इरादे से की थी हत्या,एक डिटेन।शहर के मंडोर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर अब एक आरोपी डिटेन किया है। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया लूट का इरादा बताया गया है। हत्या में कोई और भी शामिल है या नहीं पुलिस फिलहाल पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि अस्सी फुट माता का थान निवासी गजरा देवी प्रजापत (70) को रोजाना सुबह बेटा मोटरसाइकिल पर भोमियाजी थान के पास बाड़े में छोड़कर जाता है। गजरा देवी पिछले काफी सालों से बाड़े की जमीन पर बैठकर मटकियां व मिट्टी के बर्तन बेचा करती है। शाम को अंधेरा होने के बाद पड़ौस के दुकानदार की अचानक बाड़े के भीतर नजर पड़ी, जहां गजरा देवी खाट पर सोती दिखी।

स्कूली छात्रा का बाइक पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

दुकानदार ने पास में जाकर देखा उसे सिर से खून बह रहा था। उसने तुरंत गजरादेवी के बेटे को फोन लगाकर बुलाया। गजरादेवी के पैरों के कड़ले,कान की कंठियां,नाक सहित अन्य आभूषण नही थे। महिला के सिर में गहरी चोट लगने से खून खाट के नीचे जमीन पर टपक रहा था। पुलिस ने कहा कि एफएसएल टीम ने नमूने लिए। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच के बाद आज एक आरोपी को डिटेन किया गया है। जिसने लूट के इरादे से वारदात करना स्वीकार किया है।

Related posts: