जोधपुर: रेलवे स्टेडियम में डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण

-स्पॉट अवार्ड की घोषणा का नवाचार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रेलवे स्टेडियम में डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण। स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा,जिसमें इस बार रेल प्रशासन द्वारा स्पॉट अवार्ड को घोषणा का नवाचार किया जा रहा है।

अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे तथा रेलवे सुरक्षा बल,स्काउट एंड गाइड,सेंट जोंस एम्बुलेंस व सिविल डिफेंस की परेड का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर ज्ञानोदय स्कूल व स्काउट के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में नहाई सूर्यनगरी

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा इस बार नावाचार करते हुए स्पॉट अवार्ड की घोषणा की जाएगी तथा साथ ही उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चुनिंदा कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

बाद में महिला कल्याण संगठन की ओर से मंडल रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रेलकर्मचारियों व उनके आश्रितों में फलाहार और मिष्ठान्न का वितरण किया जाएगा।