जोधपुर: स्वाधीनता दिवस से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
- कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की हौसला अफजाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्वाधीनता दिवस से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
शर्मा ने यहां राजस्थान पुलिस की शस्त्र प्रदर्शनी तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थापित स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। उन्होंने हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनके उत्पादों की जानकारी ली और उन्हें प्रोत्सहित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोधपुर विकास प्राधिकरण की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना और ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाईल मार्केट नगर योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने रिमोट दबाकर पाल रोड स्थित नहर चौराहे पर फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,उद्योग राज्य मंत्री केके.विश्नोई,पीपी.चौधरी,विधायक अतुल भंसाली,देवेंद्र जोशी,बाबू सिंह राठौड़,अर्जुनलाल गर्ग,पब्बाराम विश्नोई,मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित उच्चाधिकारी,गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
