राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह: ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
आपात कालीन सेवाओं में लगे वाहन ऐम्बूलेन्स,अग्निशमन के लिए सभी रास्ते खुले रहेगें।
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह: ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था। 15 अगस्त को प्रात: 6 बजे से समारोह के समापन तक वकैल्पिक मार्गों का उपयोग करें। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आने वालों के वाहनों को इस निर्धारित रूट से होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयागे प्रदान करें।
यह भी पढ़िए – हर घर तिरंगा,हर दिल में भारत- जिलाध्यक्ष पालीवाल
1.डीएलओ,प्राइज विनर एवं मीडिया कर्मियों के वाहनो का प्रवेश रावण का चबूतरा का गेट न.01 व 02 से निर्धारित किया गया है। डीएलओ,प्राईज विनर एवं मीडिया कर्मियों के वाहन रावण का चबुतरा गेट नं. 01 के अन्दर पानी की टंकी के पास निर्धारित पार्किग में अपने वाहन पार्क कर बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नम्बर 09 से समारोह स्थल में प्रवेश करेगें।
2.रावण का चबूतरा का गेट न. 03 व 04 से आम जनता के दुपहिया/चारपहिया वाहनों का प्रवेश निर्धारित किया गया है। आमजन अपने दुपहिया वाहन सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे व रावण के चबुतरा गेट नम्बर 04 के अन्दर निर्धारित स्थान पर चारपहिया वाहन पार्क कर बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नम्बर 08 से समारोह स्थल में प्रवेश करेगें। कार्यक्रम समापन के पश्चात वाहन निकासी के लिए दोनों गेट आमजन के लिए खुले रहेगें।
3.रावण का चबतूरा का गेट न.05, 06 व 08 से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की बसें प्रवेश करेंगी तथा इनकी पार्किग की व्यवस्था अन्दर की गई है। बसों से उतरकर समस्त विद्यार्थी बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नम्बर 06 व 07 से स्टेडियम में प्रवेश करेगें। कार्यक्रम समापन के पश्चात बसों की निकासी व्यवस्था रावण का चबूतरा का गेट न. 05, 06 व 08 से ही होगी।
4.बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नम्बर 04 (पाल रोड) से कार्यक्रम में भाग लेने वाले (परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) प्रतिभागियों को गेट के सामने उतारकर निर्धारित पार्किंग स्थल दल्ले खां चक्की के पास खाली पड़ी जमीन पर वाहनों की पार्किग करेगें तथा कार्यक्रम समापन के पश्चात बसों का रूट दल्ले खॉं चक्की से यू टर्न कर बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नं. 04 के सामने से प्रतिभागियों को बैठाकर अपने गन्तव्य को रवाना होंगे।
5.कॉक्स कुटीर मोड़ से बरकत्तुला खॉं स्टेडियम गेट नम्बर 01 तक, बालविद्या मन्दिर स्कूल मोड़ से स्टेडियम गेट न.11 से महावीर सर्किल तक आम यातायात का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।
6.रावण का चबुतरा मैदान व दल्लेखॉं चक्की पर निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल पूर्णतया भर जाने पर अस्थाई रूप से वाहनों की पार्किंग 12वीं रोड़ चौराहा से बोम्बे मोटर चौराहा के मध्य सड़क के दोनों तरफ,12वीं रोड़ चौराहा से जलजोग चौराहा जाने वाली सड़क के किनारे तथा श्रीराम अस्पताल के सामने हनुवन्त स्कूल से शास्त्री सर्किल जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सड़क सीमा को छोड़कर बसों व कारों की पार्किंग करवाई जायेगी।
यातायात डायवर्जन इस प्रकार रहेगा
1.जलजोग चौराहा से 12वीं रोड, 12वीं रोड से दल्ले खॉं की चक्की तथा दल्ले खॉं की चक्की से श्रीराम एक्सीलेन्सी चौराहा के बीच काफी भीड़-भाड़ रहेगी। समारोह में सम्मिलित होने वालों के अलावा समस्त आमजन 15 अगस्त को यथासंभव वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। उक्त मार्ग पर कहीं भी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
2.आमजन के वाहन तथा नगरीय परिवहन सेवा के वाहन शास्त्रीनगर थाना मोड़ से चीरघर चौराहा, आखलिया चौराहा से बोम्बे मोटर से 5वीं रोड़,शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट,रेलवे स्टेशन,नई सड़क से पावटा चौराहा की तरफ आ-जा सकेंगे।
3.पाल रोड़ से आने वाले यातायात मिल्कमैन कॉलोनी से काजरी रोड़, आईटीआई,न्यू पावर हाउस रोड से रॉटरी चौराहा होते हुए रेल्वे स्टेशन की तरफ आ-जा सकेंगे।
4.बाडम़ेर व पाली रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से ताराचन्द सर्किल, खासबाग चौराहा,भाटी चौराहा, रातानाडा सब्जी मण्डी,पीडब्ल्यूडी चौराहा,रिक्तिया भैरूजी चौराहा, अमृतादेवी पार्क,एम्स रोड़,नहर चौराहा से डीपीएस चौराहा की तरफ आ-जा सकेगी।
5.जैसलमेर रूट पर संचालित होने वाली रोड़वेज बसें पावटा चौराहा से नई सड़क चौराहा,जालोरीगेट चौराहा,5वीं रोड़ चौराहा,बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा से चीरघर से तिलवाड़िया फांटा की तरफ आ-जा सकेगी।
6.जयपुर,बीकानेर,नागौर,फलौदी से आने वाली संविदा परमिट बसें (स्लीपर बसें) पावटा चौराहा से नई सड़क चौराहा,जालोरीगेट चौराहा, 5वीं रोड़ चौराहा,बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा से चीरघर से तिलवाड़िया फांटा की तरफ आ-जा सकेगी।
7.बाड़मेर व पाली रूट से आने वाली संविदा परमिट बसें (स्लीपर बसें) डीपीएस चौराहा से नहर चौराहा, एम्स रोड़,अमृतादेवी पार्क,रिक्तिया भैरूजी चौराहा,पीडब्ल्यूडी चौराहा, रातानाडा सब्जीमण्डी,भाटी चौराहा, खासबाग,ताराचन्द सर्किल से पावटा चौराहा की तरफ आ-जा सकेंगी।
8.शहर व सरदारपुरा क्षेत्र से शास्त्री नगर की तरफ जाने वाला यातायात मेहता भवन, नेहरूपार्क,रॉटरी चौराहा,7सेक्टर होते हुए शास्त्रीनगर क्षेत्र में आ जा सकेंगे। रॉटरी चौराहा से मेडिकल चौराहा की तरफ बड़े वाहनो,सिटी बसों लोक परिवहन वाहनों व निजी बसों का आवागमन निषेध रहेगा।
9.आखलिया चौराहा व चौपासनी क्षेत्र से आकर शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाला यातायात चीरघर से शास्त्रीनगर थाना,काजरी रोड, आईटीआई होते हुए शास्त्रीनगर की तरफ आ जा सकेगा।
10.शहर से पाल रोड व पाल रोड से शहर की तरफ जाने वाला आम यातायात 5वीं रोड़ से बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा,चीरघर,शास्त्री नगर थाना मोड़ से आ-जा सकेंगे।
11.पाल रोड़ व आखलिया चौराहा की तरफ चलने वाली सिटी बसों को शनिश्चरजी का थान से डाईवर्ट किया जायेगा। वाहनों का आवागमन शनिश्चरजी के थान से 5वीं रोड़, बोम्बे मोटर,आखलिया चौराहा की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।
12.बीआरटीएस बसों का संचालन पावटा चौराहा से ताराचन्द सर्किल, खासबाग,भाटिया चौराहा से रातानाडा सब्जीमण्डी,पीडब्ल्यूडी, भैरूजी चौराहा,पीली टंकी,अमृता देवी पार्क होते हुए नहर मोड़ की तरफ रहेगा।
13.सेना के भारी वाहन को रोडवेज बसों के समानान्तर रूट पर ही संचालित किये जायेंगे। आपात कालीन सेवाओं में लगे वाहन ऐम्बूलेन्स,अग्निशमन के लिए सभी रास्ते खुले रहेगें।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए