प्राइवेट बस ने ली दो जातरूओं की जान रैलिंग से टकराई बस में लगी भीषण आग,13 घायल
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्राइवेट बस ने ली दो जातरूओं की जान रैलिंग से टकराई बस में लगी भीषण आग,13 घायल। संभाग के जालोर जिले में सांचोर क्षेत्र में आज सुबह एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर दो रामदेवरा जातरूओं को चपेट में लेकर जान ले ली। फिर बस सडक़ पर लगी रैलिंग से टकरा गई। इससे बस में भीषण आग लग गई। हादसे में सवारियां भी घायल हुई है। सूचना पर जालोर जिला प्रशासन मौके पर पहुंंचा।
यह भी पढ़िए – संदिग्ध हालात में मौताणे वाले घर में दस तोला सोने के आभूषण चोरी
हादसा नेशनल हाईवे-68 पर रणोदर गांव की सीमा पर हुआ।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही निजी ट्रेवल की बस ने रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे दो जातरूओं को कुचल दिया। बस चालक ने नियंत्रणा खो दिया और फिर बस सडक़ पर लगी एक रैलिंग से टकरा गई। बस में भीषण आग लगी जिससे उसमें बैठी एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हुई है। बाद में सांचोर से दमकल को वहां भेजा गया। हालांकि आग से सवारियां को नुकसान नहीं पहुंचा है। जालोर जिला प्रशासन और सांचोर पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए