स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर।स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) पूरी तरह से सतर्क है और अलर्ट मोड में काम कर रही है। बीएसएफ दोनों संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमाओं भारत-पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश की निगरानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है।
यह भी पढ़िए – रामदेवरा के लिए 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन
बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 6,500 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के द्वारा की जा रही है। दोनों सीमाएं सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं, विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद सीमा क्षेत्रों में गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,जिसके मद्देनज़र बीएसएफ ने ऑपरेशन ‘अलर्ट’ को लगातार जारी रखा है। इसके तहत निगरानी और गश्त को तेज़ किया गया है तथा सुरक्षा के हर पहलू को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में स्ट्रेंथ और सर्विलांस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ मानवीय संसाधनों को भी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सीमा पर बसे लोगों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की जानकारी दी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जा सके। बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए