Rajnath Singh

जोधपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया अकादमी का अवलोकन

जोधपुर(डीडीन्यूज)जोधपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 को करेंगे आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण। भारत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,आगामी 25 अगस्त को नव निर्मित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़िए – पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

केंदीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी,लालसागर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह अकादमी पश्चिमी राजस्थान में सैन्य अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने का अभिनव केंद्र बनेगी।

अकादमी को विद्या भारती ने आरके दमानी राष्ट्रीय पुनरुत्थान और शिक्षा केंद्र के सहयोग से तैयार कराया है। अकादमी के माध्यम से विद्यार्थियों को सैन्य अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना है अकादमी का लोकार्पण आगामी 25 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा एवं भामाशाह आरके दमानी द्वारा किया जाएगा।

शेखावत ने लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बैठक की,जिसमें लालसागर परियोजना के सचिव व विद्या भारती प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मंदिर जोधपुर के अध्यक्ष निर्मल गहलोत, जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजसेवी देवेन्द्र सालेचा, परियोजना सचिव शम्भू सिंह उपस्थित थे। शेखावत ने अकादमी लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 16 अगस्त को बड़ी बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी करने की के लिए कहा। समिति अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने रखी।

परियोजना सचिव शंभू सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में अद्भुत केंद्र स्थापित किया जा रहा। इस अकादमी के माध्यम से विद्यार्थीयों को सैन्य अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना है,जिसका लोकार्पण करने के लिए 25 अगस्त को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,जोधपुर सांसद केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा एवं भामाशाह आरके दमानी द्वारा किया जाएगा।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026