आफरी में भारतीय वन सेवा अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),शुक्रवार को भावाअशिप शुष्क वन अनुसंधान संस्थान,(आफरी)जोधपुर में “इंटीग्रेटेड एप्रोच फॉर सस्टेनएबल डेवलपमेंट ऑफ़ फ्रजाइल डेजर्ट इकोसिस्टम” विषय पर भारतीय वन सेवा अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।

समापन कार्यक्रम के मुख्य विशिष्ट अतिथि स्मिता बिज्जेर,पीसीसीएफ, कर्नाटक ने अपने उद्बोधन में कार्यशाला में मिली जानकारी एवं तकनीक को जनसहभागिता के साथ प्रयोग में लेन से पर्यावरणीय लक्ष्यो की प्राप्ति संभव होना बताया। डॉ.तरुण कान्त निदेशक आफरी ने कार्यशाला प्रतिभागियों के उत्साह पूर्ण भाग लेने पर बधाई दी।
जोधपुर: छात्रावास में वार्डन पर बच्चे से मारपीट का आरोप

प्रतिभागियों द्वारा मरू पारिस्थितिकी एवं वानिकी पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये। कार्यशाला के तृतीय दिवस पर डॉ पीसी.मोहराना प्रधान वैज्ञानिक काजरी,डॉ.तरुण कान्त निदेशक आफरी विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
“सेशन आन लाइफस्टायल फॉर एन्वैरोमेंट (लाइफ )” एक लघु फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया।

प्रतिभागियों ने राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क जोधपुर एवं आफरी प्रयोगशाला का भ्रमण किया। प्रतिभागियों ने अपने फीडबैक में कार्यशाला को उपयोगी बताया एवं कहा कि आफरी द्वारा किये गए अनुसंधानीय नवचारों से बहुत कुछ सीखने को मिला जो उनके क्षेत्रों में भी लाभप्रद सिद्ध होगा।

निजी अस्पताल से फर्जी तरीके से इंश्योरेंस दस्तावेज तैयार कर क्लेम उठाने का प्रयास

समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागीयों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में समूह समन्वयक शोध,डॉ.संगीता सिंह, प्रभागाध्यक्ष भावना शर्मा,रमेश बिश्नोई,विकास अरोडा,डॉ शिवानी भटनागर,डॉ देशा मीना उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीता सिंह तोमर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पाठ्यक्रम निदेशक डॉ.शिवानी भटनागर ने दिया।