जोधपुर: रिंग रोड क्रॉस करते पैदल युवक को वाहन ने कुचला,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के निकटवर्ती तिलवाडिय़ां पुल के पास रिंग रोड क्रॉस कर रहे पैदल युवक को किसी वाहन ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। राजीव गांधी नगर पुलिस जांच कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ महिला ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के संतोष नगर निवासी जोगाराम पुत्र मोटाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 19 वर्षीय मोतीराम तिलवाडिय़ां पुल के पास आई रिंग रोड को पैदल क्रॉस कर निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।