जोधपुर: छात्रावास में वार्डन पर बच्चे से मारपीट का आरोप

-सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो डालने पर संस्थान ने बनाया दबाव
-पीड़ित परिजन ने देवनगर थाने में दी रिपोर्ट

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: छात्रावास में वार्डन पर बच्चे से मारपीट का आरोप।शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास में 4 अगस्त को एक बच्चे से मारपीट की गई। अभिभावक को इस बात का पता लगा तो उन्होंने संस्थान प्रबंधन से बात की। मगर उससे पहले अभिभावक ने बच्चे से हुई मारपीट को लेकर वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए।

संस्थान के लोग अभिभावक के प्रति नाराजगी जताने लगे। वार्डन के संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने और कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर एक अभिभावक ने पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अब मामले में अग्रिम जांच आरंभ की है।

हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ महिला ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप

देवनगर पुलिस ने बताया कि सरदार पटेल कॉलोनी अमृत नगर पाल रोड के एक अभिभावक ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसके साढ़ का नाबालिग पुत्र क्षेत्र में एक निजी शिक्षण संथान में अध्ययनरत है। वह संस्थान के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। 4 अगस्त को उसके साढू के पुत्र के साथ छात्रावास में वार्डन द्वारा मारपीट की गई। जिससे वे काफी जख्मी हो गया।

हॉस्टल वार्डन से इस बारे में जब बात की वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मामले को लेकर 5 अगस्त को समाज के लोगों ने इसकी शिकायत संस्थान प्रबंधन से की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पुलिस में शिकायत दिए जाने पर बच्चें का मेडिकल करवाया गया। वार्डन रमेश पटेल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।