निजी अस्पताल से फर्जी तरीके से इंश्योरेंस दस्तावेज तैयार कर क्लेम उठाने का प्रयास
-फर्जी मरीजों के नाम पर बनाए दस्तावेज
-केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),निजी अस्पताल से फर्जी तरीके से इंश्योरेंस दस्तावेज तैयार कर क्लेम उठाने का प्रयास।शहर के झालामंड स्थित एक निजी अस्पताल में फर्जी तरीके से इंश्योरेंस पेपर तैयार कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया।
जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर निजी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कुछ लोगों को नामजद कर कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई। फर्जी तरीके से मरीज तैयार कर यह पेपर तैयार करना बताया जाता है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान
कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार झालामंड स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधन विभाग के अनुराग गुप्ता की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि शाहिद, शिंभू कुमावत,पिंटू कुमावत, भागीरथ चौधरी नाम के शख्स ने अस्पताल में इंश्योरेंस के दस्तावेज पेश किए थे। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो पता लगा कि यह लोग फर्जी तरीके से क्लेम उठाने के प्रयास में थे।
दस्तावेज फर्जी निकले। जिन मरीजों का उल्लेख किया गया वे भी फर्जी निकले। पुलिस ने बताया कि इंश्योरेंस दस्तावेज सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभ की श्रेणी में आते है। मगर दस्तावेज फर्जी होने की जानकारी पर यह केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों को नामजद किया गया, उनका पता लगाकर पड़ताल की जाएगी।