हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ महिला ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ महिला ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप।शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक महिला ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल कर जान की धमकी दिए जाने का प्रकरण भगत की कोठी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अब जांच आरंभ की है।

देशभक्ति के जज्बे की प्रतीक है तिरंगा यात्रा- मुकेश दाधीच

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मधुबन में रहने वाली एक महिला ने किशन कुमार उर्फ मोंटू कंडारा उसके साथी बलवंत सिंह एवं नवीन वैष्णव पर ब्लैकमेल कर जान की धमकी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। किशन कुमार उर्फ मोंटू कंडार नागौरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
महिला को यह धमकी 7 जुलाई को दी गई।भगत की कोठी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।