जोधपुर: अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा
- घरेलु से कमर्शियल सिलेंडरों में भरी जा रही थी गैस
- 281 सिलेंडर व वाहन जब्त
- तीन गिरफ्तार
- कमीशन पर करते कालाबाजारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा।एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बासनी बेंदा गांव में पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार का खुलासा करते हुए करीब 281 गैस सिलेण्डरों को जब्त करने की कार्रवाई की। मौके पर जिला रसद अधिकारी को भी बुलाया गया।
घटना स्थल से तीन लोगों को डिटेन किया गया है। बताया गया है कि घरेलु गैस सिलेण्डरों से गैस को निकाल कर कमर्शियल सिलेण्डरों में भरा जा रहा था। गोदाम पर यह रेड दी गई है। ट्रक व लोडिंग टैक्सी सहित अन्य वाहन भी वहां खड़े मिले है।
जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को मुखबिरी इत्तला मिली कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बासनी बेंदा गांव में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस पर एसीपी हेमंत कलाल ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की। पुलिस के आलाधिकारी भी वहां पहुंचे। बताया गया कि मौके पर दो तीन ट्रक खड़े होने के साथ 281 गैस सिलेण्डर पड़े हुए थे। घरेलु सिलेण्डरों से गैस निकाल कर कमर्शियल में भरी जा रही थी।
मौका स्थल पर नोजल पाइप, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि भी मिले हैं। अवैध गैस रिफिलिंग के बड़े स्तर पर कारेाबार होने की जानकारी बाद में जिला रसद विभाग को दी गई। मौके पर डीएसओ भी पहुंचे।
स्वतंत्रता दिवस: पुलिस ने खंगाले होटल ढाबे और सराय
बाड़े में मिली गाडिय़ां
बाड़े से एक मिनी ट्रक,एक पिकअप, एक टैक्सी थ्री व्हीलर व एक मोटर साईकिल व तीन आरोपियों मलुराम पुत्र फगलूराम विश्नोई व एकलखोरी ओसियां निवासी सुन्दरलाल पुत्र रतनाराम बिश्नोई व किसनाराम पुत्र मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
अंदेशा कमीशन में करते गैस की कालाबाजारी
प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर उसकी काला बाजारी की जा रही थी। कमर्शियल सिलेण्डरों में भर बेचा जा रहा था। जिसके बदले में कामगारों को कमीशन मिलता था। प्रति सिलेण्डर तीस चालीस रुपए तक कमाते हैं।