स्वतंत्रता दिवस: पुलिस ने खंगाले होटल ढाबे और सराय
- 280 संदिग्ध वाहनों की भी सघन चैकिंग
- राजकोप पर फोटो मिलान
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वतंत्रता दिवस: पुलिस ने खंगाले होटल ढाबे और सराय। शहर में आगामी त्यौहार एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए सायंकालीन एवं रात्रि कालीन गश्त के समय होटल,ढाबा- सराय, व धर्मशालाओं आदि को चैक किया गया।
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में गश्त के दौरान 90 होटल,ढाबा,सराय व धर्मशाला तथा 280 संदिग्ध बाहन चैक किए गए। राजकोप ऐप पर 135 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 08 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।
जोधपुर: समारोह पूर्वक मनाया पुष्करणा दिवस
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत, 06 काला शीशा लगे वाहनों. 02 बिना नंबरी एवं 23 अन्य एमबी एक्ट के तहत चालान कार्रवाई की गई।