बदल जाएगा भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का स्वरूप
आधुनिक एलएचबी रैक
नए नंबर और परिवर्तित समय से चलेगी ट्रेन
जोधपुर(डीडीन्यूज),बदल जाएगा भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का स्वरूप। भगत की कोठी से जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 25 अगस्त से नए नंबर और बदले स्वरूप में नजर आएगी। जिसके तहत ट्रेन न सिर्फ परंपरागत आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक एलएचबी डिब्बों से चलाई जाएगी बल्कि इसके संचालन समय में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन 19225,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 25 अगस्त से नए नंबर 14803 और ट्रेन 19226,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 26 अगस्त से नए नंबर 14804 से संचालित की जाएगी।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाई आकर्षक रंगोली
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस ट्रेन को नंबर परिवर्तन के साथ ही परंपरागत आईसीएफ की जगह नए और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा जिसके बाद ट्रेन में 1 सेकंड एसी,3 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 द्वितीय श्रेणी शयनयान,4 जनरल क्लास व 2 पॉवर कार सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
संचालन समय में भी बदलाव:-
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि नंबर और डिब्बों की संरचना में परिवर्तन के साथ ही ट्रेन के संचालन समय में भी बदलाव किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेन 14804,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 26 अगस्त से अपने निर्धारित समय रात्रि 9 बजे के स्थान पर सुबह 8.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 8.30 बजे के स्थान पर सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।ट्रेन के मार्ग के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई बदलाव नही किया गया है।