रुद्राक्ष थमाकर दो युवकों से सोने की अंगूठी और रुपए लेकर भागने वाले कथित बाबा गिरफ्तार
- ब्यावर में पकड़े जाने पर पहुंची पुलिस पकड़ कर लाई
- जातरूओं की आड़ में आई कथित बाबाओं की गैंग
जोधपुर(डीडीन्यूज),रुद्राक्ष थमाकर दो युवकों से सोने की अंगूठी और रुपए लेकर भागने वाले कथित बाबा गिरफ्तार। शहर के पावटा क्षेत्र में गत गुरुवार की दोपहर में दो कथित बाबाओं ने युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए उनकी सोने की अंगूठी,फोन और 25 सौ रुपए ऐंठ कर चले गए थे। जाते हुए अपने फोन नंबर भी देकर गए।
ठगी का अहसास होने के बाद पीडि़त महामंदिर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया था। बताया गया कि ठग बाबा एक कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने प्रकरण में दो कथित बाबाओं को ब्यावर से गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी सगे भाई बताए जाते हैं।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि लोहार कॉलोनी पावटा निवासी विष्णु पुत्र मंगलाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह गुरुवार की दोपहर में पावटा क्षेत्र में एक पान की दुकान पर बैठा था। उसके साथ में उसका दोस्त भी बैठा हुआ था। तब एक अल्टो कार में दो बाबा सवार होकर आए और उन्हें अपनी बातों में उलझाया। तब एक बाबा ने उसके दोस्त के पहनी चेन को उतरवा कर सात बार सिर से निकाला और बाद में एक रुद्राक्ष उसे दिया गया। फिर बातों में उलझाते गए।
रिपोर्ट के अनुसार विष्णु और उसका दोस्त बाबाओं की बातों में इतना फंस गए कि पता ही नहीं चला। बाबाओं ने उनसे सोने की अंगूठी, चेन उतरवाने के साथ मोबाइल और 25 सौ रुपए भी धरवा लिए। बाद में कार में सवार होकर निकल गए। जाते हुए बाबाओं ने उन्हें एक मोबाइल नंबर भी दिया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मामले की जांच महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल सतीश ने करते हुए दोनों आरोपियों हरियाणा के सिरसा स्थित ऐलनाबाद निवासी रविनाथ पुत्र हरीनाथ एवं उसके भाई कविनाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अग्रिम पड़ताल जारी है।
ब्यावर में पकड़े गए आरोपी
पुलिस के अनुसार अब बाबा के जातरू आने लगे है। ऐसे में जातरूओं की आड़ में हरियाणा से बाबाओं के भेष में गैंग सक्रिय हो गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी बाबाओं के भेष में आए थे। इनसे अब सामान बरामदगी के साथ अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।