जोधपुर: स्तनपान पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

विश्वस्तपान सप्ताह का छटा दिन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्तन पान पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता।विश्व स्तनपान सप्ताह के छठे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत स्तनपान पोस्टर प्रतियोगिता से हुई। नर्सिंग छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्तनपान के फायदों पर प्रकाश डाला। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता छात्राओं को अपनी रचनात्मकता और कल्पना का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है। पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ट शिशु चिकित्सक डॉ हरीश मौर्य,डॉ संदीप चौधरी एवं डॉ रघुनाथ ने किया। चिकित्सको ने पोस्टर का अवलोकन कर प्रतिभागियों को बधाई दी।

जोधपुर: एम्स में विश्व स्तनपान सप्ताह पर ज्ञानवर्धक वेबिनार आयोजित

उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सीनियर प्रोफेस्सर एवं यूनिट प्रभारी डॉ इंद्रा भाटी एवं सह आचार्य डॉ रीतू चौधरी ने स्तनपान पर व्याख्यान दिया गया। डॉ इंद्रा भाटी ने स्तनपान के मातृत्व फायदों पर अपना अनुभव साँझा किया,डॉ रीतू चौधरी ने स्तनपान में माताओं को होने वाली समस्याओं से बचाव के बारे में समझाया।

कार्यक्रम में चिकित्सक,नर्सिंग अधिकारी,नर्सिंग छात्राएं,परिजन एवं माताएं मोजूद थीं। परिजनों ने चिकित्सकों से सलाह कर स्तनपान के फायदे समझे एवं चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।