जोधपुर: कायलाना झील क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर कार्यशाला

  • एडीबी,अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों ने साझा की कार्ययोजना
  • पर्यावरणीय संतुलन पर रहा विशेष जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कायलाना झील क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर कार्यशाला। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) तथा राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (RUIDP) के संयुक्त तत्वावधान में कायलाना झील के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडीबी के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार विशेषज्ञों दक्षिण कोरिया से डॉ.कोह एवं डु वोन लिम,सिंगापुर से डॉ.स्टीफन कैम्स तथा संजय सक्सेना द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने झील क्षेत्र को पर्यटन,पर्यावरण और शहरी सौंदर्यीकरण के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में तकनीकी सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यशाला में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी सहभागिता करते हुए कार्ययोजना को पर्यावरण के अनुकूल, स्थायित्वयुक्त तथा पर्यटकों के ठहराव को बढ़ावा देने वाली बनाने के सुझाव दिए।

जोधपुर: स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया पौंधारोपण

कार्यक्रम में जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम,जलदाय विभाग,जल संसाधन विभाग,विद्युत विभाग,पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग तथा आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर सामूहिक चर्चा की एवं सुझाव साझा किए।

एडीबी मिशन टीम के लीडर भावेश कुमार तथा प्रदीप पांडे भी कार्य शाला में उपस्थित थे।उन्होंने प्रस्तावित कार्ययोजना को सराहनीय बताते हुए इसे शहरी विकास के एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर बल दिया।

आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय माथुर ने जानकारी दी कि कायलाना झील क्षेत्र का यह सौंदर्यीकरण कार्य आरयूआईडीपी के फेज-पांच में प्रस्तावित है। कार्यशाला के समापन पर उन्होंने समस्त उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों,विशेषज्ञों एवं स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त किया।