जिलाध्यक्ष पालीवाल ने नियुक्त किये विधानसभावार मण्डलवार प्रभारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिलाध्यक्ष पालीवाल ने नियुक्त किये विधान सभावार मण्डलवार प्रभारी।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने प्रदेश नेतृत्व के में विधानसभावार एवं मण्डलवार प्रभारीयों की नियुक्ति की गई है।
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह वालेचा एवं लालसागर मण्डल के प्रभारी रवि गहलोत,महामन्दिर मण्डल के प्रभारी सम्पत सिंह,राईकाबाग मण्डल के प्रभारी महेश व्यास, पावटा मण्डल के प्रभारी सुनील भाटी को नियुक्त किया गया।
जोधपुर: 25 लाख की चोरी का खुलासा नकबजन मां बेटा गिरफ्तार
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जिला महामंत्री ओमप्रकाश दैया एवं चैपासनी मण्डल के प्रभारी शिवकुमार सोनी, मसूरिया मण्डल के प्रभारी वरूण धाणदिया,प्रताप नगर मण्डल के प्रभारी पवन वैष्णव,सूरसागर मण्डल के प्रभारी घनश्याम वैष्णव को नियुक्त किया गया।
शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जिला महामंत्री गौरव एवं रातानाडा मण्डल के प्रभारी राकेश बागरेचा,त्रिपोलिया मण्डल के प्रभारी मनीष पुरोहित, खाण्डा फलसा मण्डल के प्रभारी माधोसिंह परिहार,शास्त्रीनगर मण्डल के प्रभारी गिरवर सिंह को नियुक्त किया गया।