जोधपुर: 25 लाख की चोरी का खुलासा नकबजन मां बेटा गिरफ्तार

  • आभूषण खरीददार सुनार भी पकड़ा गया
  • लूणी पुलिस ने की कार्रवाई
  • आरोपियों से पूछताछ जारी
  • माल भी बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 25 लाख की चोरी का खुलासा नकबजन मां बेटा गिरफ्तार।कमिश्ररेट के लूणी थाना क्षेत्र में गत दिनों ही लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर नकबजन मां बेटा को गिरफ्तार किया है। चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक सुनार को भी पुलिस ने पकड़ा है। नकबजन और सुनार से चोरी का काफी माल भी बरामद किया है।

पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है। चोरी बंद मकान की रैकी कर की गई थी। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल,एसीपी बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित मय जाब्ता द्वारा नकबजनी की इस वारदात का खुलासा किया गया।

जोधपुर: कई स्थानों से चुराए दुपहिया वाहन

यह है मामला 
सेनाई लूणी निवासी दुर्ग सिंह पुत्र सवाई सिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरे काका का भाई स्व.नरपत सिंह पुत्र सुल्तान सिंह के घर पर उनकी विधवा पत्नी मदन कवर एवं पुत्र वधु पारस कंवर सो रहे थे। पास में पुराना घर है जिसमें ताला लगा हुआ था। रात के समय 12 बजे बाद एवं सुबह 4 बजे के करीब चोर घर में पीछे से छीणों की दीवार फांदकर आए और पड़वा (मकान) का ताला तोडक़र घुसे तथा बक्सा एवं छोटी पेटी तथा टंकी का कब्जा एवं ताला तोडक़र घर से दोनों सास वधु का गहना चांदी के सिक्के एवं नकदी लेकर फरार हो गए। घर से तकरीबन 225 से 250 ग्राम के बीच सोना आइटम एवं करीब 800-900 ग्राम बीच चांदी के आइटम व 1,14000 नगद चोरी कर ले गए।

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नकबजनों की तलाश सिणली,सेनाई,धवा, सिवाना,बालोतरा जोधपुर में तलाश की गई। तब कांस्टेबल मोहन द्वारा मुख्य भुमिका निभाते हुए खास मुखबिरों की मदद से प्रकरण हाजा में पूर्व में दो आरोपी दिनेश पुत्र बागा राम भील निवासी उत्तेसर लूणी हाल भीगघोडा थाना सिवाना बाड़मेर, और जोगाराम पुत्र लालाराम भील उम्र 24 साल निवासी सेनाई लूणी जोधपुर को दस्तयाब कर लाया गया। पूछताछ के बाद लूणी देवी पत्नी लालाराम निवासी सेनाई लूणी एवं निलेश पुत्र धनराज सोनी निवासी समदड़ी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद 
आभूषण खरीदने वाले सुनार सहित आरोपियों के कब्जे से सोने की 04 अंगूठिया,सोने की 02 चेन,सोने की 01 कंठी,चांदी की बिचुडियों 12 जोडी,चाँदी की 02 अंगूठी,चाँदी की पायल एक जोड़ी,चाँदी के 02 जोड़ी छड़ा कुल 04 नग,सोने की 02 जोड़ी लूँग,चाँदी की 04 बिचुडियां चाँदी के कुल 162 छोटे-बड़े सिक्के बरामद हुए।

पुलिस टीम में यह भी थे शामिल 
पुलिस की टीम में एएसआई जीवनराम,साइबर सैल के हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी,कांस्टेबल विकास,पदमसिंह,रामकेश,रामकरण, सूरज,महिला कांस्टेबल मैना, जयपाल एवं विनोद कुमार शामिल थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025