जोधपुर: सड़क हादसे में घायल दो की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सड़क हादसे में घायल दो की मौत।शहर के बासनी और कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र में सडक़ हादसें में घायल दो लोगों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुुपुर्द किए। इस बारे में संबंधित थानों में केस दर्ज किए गए।
बासनी पुलिस ने बताया कि मिल्क मैन कॉलोनी पाल रोड निवासी हनुमानसिंह पुत्र प्रभु सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा दशरथ सिंह छापों की प्याउ सालावास रोड से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना 3 अगस्त की है। उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। बासनी पुलिस अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
फलोदी: नशे के सौदागर को 879 ग्राम स्मैंक के साथ पकड़ा
दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि महादेव नगर झालामंड निवासी संतोष प्रजापत पुत्र शंकरलाल ने रिपोर्ट दी कि उसका दिव्यांग भाई 29 जुलाई को अपनी स्कूटी से झालामंड से गुढ़ा रोड की तरफ जा रहा था। तब किसी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था,मगर मौत हो गई। कुड़ी पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर अब चालक की तलाश आरंभ की है।