जोधपुर: रैली के साथ एक माह चले अंगदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रैली के साथ एक माह चले अंगदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न। जुलाई माह में चलाए गए अंगदान जागरूकता अभियान का समापन सोमवार को डॉ एसएन मेडिकल कालेज में अंगदान जागरूकता रैली के रूप में हुआ। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए अंगदान के महत्व और समाज को जागरूक करने की जरूरत के बारे में बताया। नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अंगदान से जुड़े सामाजिक मिथकों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एमडीएम अस्पताल के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ गोरधन चौधरी ने भी रैली को सम्बोधित किया। रैली का संचालन मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ जयराम रावतानी ने किया।

जोधपुर एमडीएमएच: स्तनपान को बढ़ावा देने को सजाई रंगोली

रैली में करीब 500 से अधिक महात्मा गांधी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग छात्र,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र,राजकीय फ़िजियोथेरपी कॉलेज के छात्र शामिल थे। इसके अलावा सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने पूरे ज़ोर शोर से रैली में भाग लिया।

रैली डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से रवाना होकर जलजोग सर्किल से घूमकर पुनः मेडिकल कालेज के तीन नंबर गेट पर संपन्न हुई।