Doordrishti News Logo

जोधपुर: बोरानाडा में एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी

एक जगह पर परिवार के जाग होने पर भागे नकबजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बोरानाडा में एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी। बोरानाडा थाना इलाके में चोरों ने रात को तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह देर रात से सुबह तक चोरी करते रहे। तीसरी वारदात के बाद जाग हो जाने पर सामान छोडक़र फरार हो गए।

बोरानाडा पुलिस के अनुसार नरेंद्र पुत्र छेलाराम बाघराणा की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके देवासियों की ढाणी पाल स्थित घर पर चोर शुक्रवार रात करीब 2.28 बजे ताला तोडकऱ घुस गए और कैमरे को तोड़ दिया। आवाज सुनकर घर के पड़ोसी के जागने पर वह प्रिंटर और कैमरे का एसएमपीएस चुराकर भाग गए।

दूसरी वारदात इन चोरों ने रात करीब 3.30 बजे जगदीश प्रसाद पुत्र करनाराम सुथार के भरत विहार स्थित घर पर की। चोरों ने कैमरा चोरी करने की नीयत से ताले तोड़े और इस दौरान मोटरसाइकिल लेकर कर भाग गए।

तीसरी वारदात सुबह करीब चार बजे प्रकाश पुत्र विरमाराम बिश्नोई के साकेतपुरम देवासियों की ढाणी पाल स्थित घर में की। विरमाराम के अनुसार चोर घर के मुख्य गेट के ऊपर से कूद कर घर के अंदर घुसे और घर का पूरा सामान,कपड़े, कॉस्मेटिक आइटम,बेड में रखी कम्बल,शॉल आदि अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान बाहर सडक़ पर वाहनों की आवाज सुनकर और पड़ोसियों के जागने पर जल्दबाजी में घर में रखी पुरानी मिक्सी लेकर भाग गए। भागते समय प्लास, पेचकश,बड़ी साइज का चाकू छोड़ गए।

खांडा फलसा थाना 
हरिद्वार गया परिवार,घर में घुसे चोर
सास के निधन पर परिवार सामाजिक रीति रिवाज करने हरिद्वार गया था। चोरों ने पीछे के रास्ते सूने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। घटना खांडाफलसा थाना क्षेत्र की है। थाने में राजेंद्र प्रकाश बोहरा की ओर से रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में बताया कि उनके घर से थोड़ी दूरी पर उनके बड़े भाई ओम प्रकाश बोहरा का मकान है,उनके बड़े भाई तीस जुलाई को पूरे परिवार सहित हरिद्वार गए हुए थे। मकान के बाहर ताला लगा हुआ था। दो अगस्त को सुबह तीन से पांच बजे के बीच अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोडकऱ अंदर घुसे और सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुरा कर ले गए।

एम्स जोधपुर: अंगदान दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन

चोर मकान से दो तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, कान का सेट,हाथ का सोने से बना हुआ कड़ा,दो तोला वजनी सोने की चेन,कान की बालियां,साढ़े तीन तोला वजनी कान के लूंग,चांदी का जग,प्याला,चांदी के कड़ले,पायल सहित घर में रखा चांदी का घरेलू सामान चुरा कर ले गए। इसके अलावा चोर सौ रुपए की दो गड्डी, पचास रुपए की एक गड्डी सहित करीब अस्सी हजार रुपए नगद चुरा ले गए।

Related posts:

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025