जोधपुर: महिला उद्यमिता मेला 3-4 अगस्त को
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: महिला उद्यमिता मेला 3-4 अगस्त को।
भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा का महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने हेतु महिला उद्यमिता मेला 2025 का आयोजन रविवार एवं सोमवार 3,4 अगस्त को माहेश्वरी जनोपयोगी भवन,रातानाडा में किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय मेले में 80 से अधिक महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा। हस्तशिल्प, गृह सज्जा,फैशन,खानपान,लाइव वर्कशॉप,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नेटवर्किंग से यह मेला समृद्ध रहेगा।
उद्घाटन समारोह 3 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि अशोक स्वामी (डीआईजी,सीआरपीएफ) होंगे, जबकि अध्यक्षता दुर्गादत्त शर्मा (राष्ट्रीय महामंत्री,भारत विकास परिषद्) करेंगे।
जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में स्तनपान पर विशेषज्ञों के दिया व्याख्यान
समापन समारोह 4 अगस्त को सायं 6:30 बजे होगा,जिसमें मुख्य अतिथि प्रियंका कुमावत (अति. उपायुक्त,राजस्थान पुलिस)होंगी।
इस अवसर पर माहेश्वरी जिला सभा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण हेतु आने वाली बालिकाओं के लिए भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत निशुल्क हीमोग्लोबिन एवं रक्त समूह जांच की भी व्यवस्था की गई है।