जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में स्तनपान पर विशेषज्ञों के दिया व्याख्यान
विश्व स्तनपान सप्ताह का दूसरा दिन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में स्तनपान पर विशेषज्ञों के दिया व्याख्यान। विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में अतितिक्त प्रधानाचार्य डॉ अनुराग सिंह,विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा, अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ सुरेश कुमार वर्मा ने स्तनपान पर व्याख्यान दिया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज भी अंगदान जागरूकता की मुहिम में शामिल
डॉ अनुराग सिंह ने पहले सत्र में स्तनपान की महत्ता बताई,डॉ राकेश जोरा ने स्तनपान के फायदों के बारे में ज्ञान दिया,डॉ मोहन मकवाना एवं डॉ सुरेश कुमार वर्मा ने स्तनपान से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर स्तनपान करने पर जोर दिया। डॉ रघुनाथ बारुपाल ने मंच का सञ्चालन किया।
कार्यक्रम में डॉ शशि व्यास,डॉ आरएस परिहार,डॉ हरीश मौर्य,डॉ संदीप चौधरी,डॉ एसके विश्नोई,डॉ आरके विश्नोई,डॉ देवा राम,डॉ मोनित कुमार उपस्थित थे। सभागार में आवासीय चिकित्सक,नर्सिंग चिकित्सा कर्मी,मरीजों के परिजन, नवजात शिशुओ की माताओं ने कार्यक्रम में रुचि दिखाई।