जोधपुर: नुक्कड़ नाटक कर समझाया अंगदान के महत्व

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नुक्कड़ नाटक कर समझाया अंगदान के महत्व। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा उम्मेद अस्पताल में नुक्कड़ नाटक कर अंगदान के महत्व को दर्शाया।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी एवं अस्पताल के कार्मिकों द्वारा अस्पताल प्रांगण में अंगदान -महादान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया,जिसमें अंगदान के महत्व एव भ्रांतियों
को दूर करने का चित्रण किया गया।

नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों एवं आम जन को अंग दान के महत्व को समझाते हुए अंगदान हेतु प्रेरित करना था। अस्पताल अधीक्षक डॉ मकवाना ने बताया कि कलाकारों ने बहुत सुंदर चित्रण किया है। इस नाटक के सभी कलाकार अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ हैं,जो अपनी ड्यूटी के साथ जन जागृति का कार्यक्रम भी कर रहे हैं।

जोधपुर: रेलवे ट्रैक पर मृत मिला खानाबदोश,नहीं हुई पहचान

डॉ सुरेंद्र सिंह राठौड ने अंगदान से संबंधित भ्रांतियों का निराकरण कर महत्व के बारे में बताया। विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि आवश्यकता होने पर मरीज के परीजनो द्वारा अस्पताल से रक्त एवं अन्य अंग की मांग की जाती है जबकि किसी भी तरह के अंग व रक्त अस्पताल में पैदा नहीं होता है उसके लिए किसी न किसी को रक्तदान या अंगदान करना ही पड़ता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी,अस्पताल कार्मिक व परिजन उपस्थित थे।