जोधपुर: मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र में पौंधारोपण
डॉ.प्रफुल्ल कच्छावा का रहा बहुमूल्य योगदान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र में पौंधारोपण। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के उद्देश्य से साहस चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र,जवाहर नगर (जोधपुर) परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में डॉ.प्रफुल्ल कच्छावा ने विशेष सहयोग देते हुए विभिन्न प्रजातियों के बहुमूल्य पौधे भेंट किए।
डॉ.कच्छावा ने गुलमोहर,चीकू,नींबू, अमरूद,नीम के पोंधे उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर संस्था की संरक्षक डॉ.मीनाक्षी कच्छावा ने कहा
यह वृक्षारोपण न केवल परिसर की हरियाली बढ़ाएगा,बल्कि वहां निवास करने वाले विशेष लोगों के जीवन में शुद्ध वायु,सुकून और सुंदरता भी लेकर आएगा। पेड़ केवल छाया नहीं देते,वे समाज को संवेदनशीलता और जीवन का गहरा संदेश भी देते हैं।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी लोकेश, रितु गहलोत,भावना लोढ़ा,राज कुमारी गुप्ता,कमला गुप्ता,धर्मेंद्र, मनोहर और सुशील उपस्थित थे। सभी ने अपनी सहभागिता और सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।
जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में मनाया स्तनपान सप्ताह
साहस चैरिटेबल फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का परिचायक है,बल्कि मानसिक रूप से विमंदित व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।